इंसानों के झूठे रिश्ते।
कभी कभी एक इंसान,किसी दूसरे इंसान के कारण कितना लाचार और मजबूर हो जाता है न...😭😭 एक वास्तविक घटना आज जो मैं आप सब से शेयर कर रहा हूँ....दिल द्रवित हो उठा है मेरा...मैं एक अनजान शख्स के लिए रोये जा रहा हूँ, सोच रहा हूँ आज मैं इतना बुरा महसूस कर रहा हूँ तो जिसने इस घटना को जिया है उसका क्या? कुछ दिन पहले की बात है एक अनजान शख्स ने मुझे इंस्टा पर फॉलो करा....उसने बताया कि उसे मेरी पोस्ट काफी मोटीवेट करती है....मेरा लेखन उसे बहुत पसंद आता है...मैंने उसे धन्यवाद दिया। एक दो दिन तक हमारी बात हुई... फिर इसने अपनी कुछ समस्या मुझसे डिस्कस की। और अनुरोध किया कि मैं उसे सुनु...ताकि वह हल्का महसूस कर सके। मुझे लगा कि वह बुरी तरह टूट चुका है,हताश है ज़िन्दगी से,किसी इंसान ने अपनी इंसानियत भूल कर जानवरों से सुलूक करा है उसके साथ। मैं उससे फ़ोन पर बात करना ज्यादा अच्छा समझा, मैंने उसे अपना नंबर दिया और कॉल करने को बोला। उससे बात करते वक़्त मैं शायद उससे ज्यादा रो रहा था,था तो मैं अजनबी...लेकिन उसके दुःखों से शायद एक अपनापन सा महसूस हो रहा था। अपनी तमाम व्यस्तता के बावजूद मैंने भरपूर कोशिश की उसे यह बत...